IND vs AFG 3rd T20: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीसरे व अंतिम टी20 मैच में दूसरे सुपर ओवर में जाकर हराया. बेंगलुरु में बुधवार 17 जनवरी को खेला गया ये मैच रोमांच के चरम तक पहुंचा. इसी बीच रोहित शर्मा ने आवेश खान के बजाय स्पिनर रवि बिश्नोई से दूसरा सुपर ओवर कराया. बाद में बिश्नोई ने खुद ही इसकी वजह भी बता दी.
Trending Photos
Ravi Bishnoi 2nd Super Over, India vs Afghanistan 3rd T20 : भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को तीसरे व अंतिम टी20 मैच (IND vs AFG 3rd T20) में सुपर ओवर में जाकर हराया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार 17 जनवरी को खेला गया ये मैच रोमांच के चरम तक पहुंचा. पहले निर्धारित 20 ओवर तक स्कोर बराबर रहा, पहले सुपर ओवर में भी 16-16 रन बने. फिर दूसरे सुपर ओवर में जाकर मैच का रिजल्ट मिला. भारत ने इस सुपर ओवर में 11 रन जोड़े और अफगानिस्तानी टीम 1 रन बनाकर 2 विकेट गंवा बैठी. दूसरा सुपर ओवर रवि बिश्नोई ने किया. कप्तान रोहित शर्मा ने पेसर आवेश खान के बजाय स्पिनर रवि बिश्नोई से दूसरा सुपर ओवर कराया था. बाद में बिश्नोई ने खुद ही इसकी वजह भी बता दी.
आखिरी मिनट में लिया फैसला
मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी. तीसरे टी20 मैच में अंतिम समय में स्पिनर रवि बिश्नोई को दूसरा सुपर ओवर देने का फैसला लिया गया. आवेश खान भी गेंदबाजी के लिए तैयारी कर रहे थे. रवि बिश्नोई को डबल सुपर ओवर में गेंदबाजी क्यों मिली, इसकी वजह भी सामने आ गई है. लेग स्पिनर बिश्नोई को गेंदबाजी देने का फैसला आखिरी मिनट में लिया गया था.
बिश्नोई ने खुद खोल दिया राज
रवि बिश्नोई ने मैच के बाद बताया कि ये आखिरी मिनट में किया गया बदलाव था कि आवेश खान के बजाय उन्हें दूसरे सुपर ओवर के लिए गेंद थमाई गई. बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, 'हम दोनों (आवेश खान को भी) को तैयार रहने के लिए कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अंदर आते देखा, तो मुझे बड़ी लेग-साइड बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करने के लिए कहा.' माना जा रहा है कि उनका इशारा कप्तान रोहित शर्मा की तरफ था.
बाद में द्रविड़ ने भी कर दी पुष्टि
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात की भी पुष्टि कर दी कि बिश्नोई को गेंद थमाने का प्लान कप्तान रोहित का ही था. इसके लिए कोई रणनीति नहीं थी, अंतिम समय में बस एक आसान फैसला लिया गया. राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब रोहित लेग स्पिनर बिश्नोई के साथ गेंदबाजी के लिए गए, तो ये उनकी अंदर की भावना थी. उन्हें लगा कि स्पिनर के पास 2 विकेट लेने का मौका था क्योंकि 11 रन शायद कोई बड़ा स्कोर नहीं था.' द्रविड़ ने बिश्नोई की तारीफ भी की जिन्होंने सुपर ओवर में केवल 1 रन दिया और 2 विकेट लिए.