क्या Book Launch को लेकर Ravi Shastri और Virat Kohli को मिलेगी लापरवाही की सजा?
topStories1hindi983669

क्या Book Launch को लेकर Ravi Shastri और Virat Kohli को मिलेगी लापरवाही की सजा?

इंग्लैंड टूर (England Tour) के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बुक लॉन्च (Book Launch) प्रोग्राम में शामिल हुए थे. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है.

 क्या Book Launch को लेकर Ravi Shastri और Virat Kohli को मिलेगी लापरवाही की सजा?

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कैंप में कोरोना वायरस की एंट्री की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट रद्द हो गया. इसके बाद हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर लंदन मे आयोजित बुक लॉन्च प्रोग्राम में शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं चूंकि उसमें हेल्थ सेफटी प्रोटोकॉल को तोड़ा गया था.


लाइव टीवी

Trending news