IND vs AUS, 2023: रवींद्र जडेजा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते हुए मेहमान टीम की जड़ उखाड़ फेंकी. रवींद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते ही नागपुर टेस्ट मैच में अचानक सनसनी पैदा कर दी, जिससे भारतीय फैंस को बहुत मजा आया.
Trending Photos
IND vs AUS, 1st Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में कहर मचाते हुए 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट्स झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते हुए मेहमान टीम की जड़ उखाड़ फेंकी. रवींद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते ही नागपुर टेस्ट मैच में अचानक सनसनी पैदा कर दी, जिससे भारतीय फैंस को बहुत मजा आया.
जडेजा की 'Magic Ball' ने उड़ा दिया स्मिथ का स्टंप
दरअसल, रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में अपनी एक 'Magic Ball' से स्टीव स्मिथ का स्टंप उड़ाकर रख दिया. रवींद्र जडेजा की ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि क्लीन बोल्ड होने के बाद भी स्टीव स्मिथ को ये यकीन नहीं हुआ कि वह क्लीन बोल्ड हो गए हैं. रवींद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद स्टीव स्मिथ मिनटों खड़े रहकर स्टंप्स को देखते रह गए. सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Jadeja cleans up Steve Smith - What a cricketer. pic.twitter.com/fqfJpYIMGC
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2023
Sir Ravindra Jadeja clean bowled Smith. Smith was clueless and left the gap for a truck to pass between bat and pad. This is third time Jadeja bowled Smith. He owns him. #BGT2023 pic.twitter.com/FQGhzlyrY6
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) February 9, 2023
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम के बराबर
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 107 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए. स्टीव स्मिथ कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही रवींद्र जडेजा की गेंद ने उनका स्टंप उड़ा दिया. खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम के बराबर हैं, जो एक बार क्रीज पर टिक जाते तो टीम इंडिया को मैच से बाहर कर देते. स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ कई टेस्ट मैचों में शतक जमा चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (49), स्टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ (0), पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं