इस दिग्गज का बड़ा बयान, कहा 'विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पर होगा दबाव'
Advertisement

इस दिग्गज का बड़ा बयान, कहा 'विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पर होगा दबाव'

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें, विराट कोहली (Virat Kohli) के भारत लौटने के बाद टीम इंडिया पर होगा दबाव

रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीम है और सीरीज के बीच में ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का स्वदेश लौटने से उनकी टीम में अनिश्चितता आएगी.

  1. रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
  2. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें
  3. भारत को कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की कमी खलेगी: पोंटिंग 
  4.  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा विजेता भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और कप्तान कोहली अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पत्नी अनुष्का शर्मा के पास होंगे.

पोंटिंग (Ricky Ponting) का यह भी मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लौटने से मेजबान टीम इस बार भारतीय के लिए मुसीबत खड़ा करेगी. गेंद से छेड़छाड़ के कारण स्मिथ और वार्नर 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, जब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘एक चीज, जिसके बारे में हमने बात नहीं की, वह यह कि पिछली बार भारतीय टीम काफी मजबूत थी. लेकिन शीर्ष क्रम में वे (स्मिथ और वार्नर) नहीं थे. ये किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है’.

उन्होंने कहा, ‘भारत को विराट कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की कमी खलेगी (अंतिम तीन टेस्ट मैचों में). इससे खिलाड़ियों पर दबाव पड़ेगा. आप सोचेंगे कि अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे, लेकिन इससे उन पर और ज्यादा दबाव पड़ेगा. साथ ही उन्हें नंबर-4 जैसे महत्वपूर्ण स्थान के लिए अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ेगा’.

पूर्व कप्तान का मानना है कि एडीलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और जोए बर्न्स से पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘बर्न्स ने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया है. अगर आप पिछले सीजन को देखें तो ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में उन्होंने अच्छा किया था’.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news