Rishabh Pant ने इनके कहने पर छोड़ दी अपनी जिद, शॉट सेलेक्शन को लेकर कैसे हुए सतर्क?
Advertisement
trendingNow11077254

Rishabh Pant ने इनके कहने पर छोड़ दी अपनी जिद, शॉट सेलेक्शन को लेकर कैसे हुए सतर्क?

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा. यही वजह है कि उन्होंने केपटाउन और पार्ल के मैदानों में शानदार पारियां खेलीं.

 

Rishabh Pant ने इनके कहने पर छोड़ दी अपनी जिद, शॉट सेलेक्शन को लेकर कैसे हुए सतर्क?

पार्ल: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने विकेट की कीमत जानते हैं और इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें विभिन्न मैचों के अलग-अलग चरणों में शॉट के चयन में अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह देता है. पंत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिए कड़ी आलोचना हुई थी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के साथ इसको लेकर बात की है.

  1. ऋषभ पंत की हुई थी आलोचना
  2. गलत शॉट पर हुआ था बवाल
  3. ऋषभ पंत ने गलतियों को सुधारा 

टीम मैनेजमेंट ने दी पंत को अहम सलाह

केपटाउन में तीसरे टेस्ट में शतक और यहां दूसरे वनडे में अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर 85 रन बनाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमेशा सकारात्मक बातें होती हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं क्या कर सकता हूं. मेरे पास सभी स्ट्रोक हैं लेकिन मैं धैर्य के साथ और हालात के मुताबिक उन्हें कैसे खेल सकता हूं. इसलिए काफी चर्चा होती है.’

यह भी पढ़ें- विराट-रोहित नहीं, ये है IPL 2022 का सबसे महंगा प्लेयर, टीम ने बहाया पानी की तरह पैसा

जिद छोड़कर करने लगे प्रैक्टिस

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘और हम जो भी चर्चा करते हैं, उसके मुताबिक प्रैक्टिस करते हैं और फिर मैच में उसे लागू करने की कोशिश करते हैं.’ पंत को दूसरे वनडे में चौथे नंबर पर भेजा गया और वह टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरे उतरे.

4 नंबर पर बैटिंग करने की वजह?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का कारण यह था कि यदि बाए हाथ के बल्लेबाज को मिडिल में मौका मिलता है तो फिर दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज के कॉम्पिनेशन के साथ स्ट्राइक रोटेट करना आसान हो जाएगा, खासकर बीच के ओवरों में जब लेग स्पिनर या बायें हाथ के स्पिनर गेंदबाजी करते हैं.’

 

fallbackपंत को सौंपा गया अहम रोल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘इसलिए टीम प्रबंधन को लगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसलिए ये रोल मुझे सौंपा गया.’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि टीम लगातार सुधार के लिये अपनी गलतियों से सीख ले रही है.

गलतियों से सीखने का मैका

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिहाज से हम सही चल रहे हैं. हम अपनी गलतियों से सीख रहे हैं और हर दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के रूप में हम अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं.'

शार्दुल ठाकुर की तारीफ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा, ‘एक और सकारात्मक पहलू शार्दुल का निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करना है. इसके अलावा वेंकी (वेंकटेश अय्यर) ने जिस तरह से गेंदबाजी की. उसने एक या दो ओवरों में रन लुटाये लेकिन इससे यह लगता है कि वह इस स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है. इसलिए कई सकारात्मक पहलू रहे.’

SA के स्पिनर्स ने दिखाया दम

ऋषभ पंत ने माना कि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों केशव महाराज, एडेन मार्कराम और तबरेज शम्सी ने दोनों मैच में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल से बेहतर गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी (दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर) लाइन और लेंथ अच्छी थी और वे इन हालात में खेलने के आदी हैं.’

भुवी के फॉर्म को लेकर फिक्र नहीं

ऋषभ पंत ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम लगातार सुधार करना चाहते हैं और मुझे नहीं लगता कि भुवी भाई की फॉर्म को लेकर बहुत चिंता है. हम लंबे समय के बाद वनडे मैच खेल रहे हैं, इसलिए लय हासिल कर रहे हैं. निश्चित तौर पर सीरीज गंवाना निराशाजनक है लेकिन हम अपनी गलतियों से सीख भी रहे हैं.’

Trending news