T20 World Cup: 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे 2 प्लेयर, 15 साल बाद दोबारा मिली एक-साथ जगह
Advertisement
trendingNow11374041

T20 World Cup: 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे 2 प्लेयर, 15 साल बाद दोबारा मिली एक-साथ जगह

Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में दो ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. ये खिलाड़ी खतरनाक बैटिंग करने में फेमस हैं. 

T20 World Cup: 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे 2 प्लेयर, 15 साल बाद दोबारा मिली एक-साथ जगह

Indian Team For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. तब से टीम इंडिया इस खिताब को नहीं जीत पाई है. इस बार टी20 वर्ल्ड का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रहा है. भारतीय टीम में दो प्लेयर्स ऐसे हैं, जो साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और इस बार भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. फैंस के मन ये सवाल उठ रहा कि क्या इस बार फिर ये दोनों 15 साल पुराना करिश्मा दोहरा पाएंगे. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 

इस धाकड़ ओपनर को मिला मौका 

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिडिल ऑर्डर में खेलते थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आतिशी हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. इसके बाद से ही रोहित शर्मा भारत के लिए हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं. रोहित शर्मा आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह भारतीय टीम के कप्तान भी हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 847 रन बनाए हैं. 

इस स्टार विकेटकीपर को मिली जगह 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2022 में कमाल का खेल दिखाया था. उनके खतरनाक प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और वह सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर बिल्कुल ही खरे साबित हुए हैं. वह साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और इस बार भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट के 54 मैचों में 609 रन बनाए हैं और इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news