रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का रिश्ता होगा खत्म! महान क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12407978

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का रिश्ता होगा खत्म! महान क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2025:  पिछले साल हार्दिक पांड्या ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक के कप्तान के रूप में रोहित की जगह ली थी. फ्रेंचाइजी का यह निर्णय फैंस को पसंद नहीं आया था. वानखेड़े स्टेडियम में ही हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हो गई थी.

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का रिश्ता होगा खत्म! महान क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले इस साल मेगा ऑक्शन होगा. अभी तक बीसीसीआई ने रिटेंशन को लेकर नियम जारी नहीं किए हैं. उससे पहले कई अफवाहें सामने आ रही हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि वह किसी नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं. पंजाब किंग्स ने हिटमैन को अपनी टीम के साथ जोड़ने का मन भी जाहिर कर दिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की भी उनकी ऊपर नजरें हैं.

रोहित की जगह हार्दिक बने थे कप्तान

इसी बीच, भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी छोड़कर नहीं जाएंगे और IPL 2025 में टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे. पिछले साल हार्दिक पांड्या ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक के कप्तान के रूप में रोहित की जगह ली थी. फ्रेंचाइजी का यह निर्णय फैंस को पसंद नहीं आया था. वानखेड़े स्टेडियम में ही हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हो गई थी.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब रिव्यू...टेस्ट मैच हुआ कुछ ऐसा, कप्तान की हो गई सरेआम बेइज्जती

अश्विन ने क्या कहा?

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आप रोहित की तरह सोचें, यह बिल्कुल भी गलत नहीं है. मैं कोई सिरदर्द नहीं चाहता. मैं भारत के लिए कप्तान रहा हूं. मैंने कई बार मुंबई की कप्तानी की है. भले ही मैं कप्तान नहीं हूं, मैं खुशी से मुंबई जा रहा हूं. अगर मैं मुंबई के लिए खेलता हूं, तो यह शानदार है. मुझे यकीन है कि अधिकांश खिलाड़ी ऐसे ही हैं. एक समय के बाद उनमें से कुछ खिलाड़ियों के लिए पैसा मायने नहीं रखता. यही बात है.''

ये भी पढ़ें: ​3 दिग्गजों के लिए टेस्ट टीम में एंट्री नामुमकिन! रोहित शर्मा-गौतम गंभीर का नहीं जीत पाए भरोसा

मुंबई के लिए रिकॉर्ड का रिकॉर्ड

रोहित ने बल्ले के साथ आईपीएल 2024 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. 32.07 के औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105* था. रोहित मुंबई इंडियंस के महान खिलाड़ियों में एक हैं. 2011 में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद रोहित ने टीम के लिए 199 आईपीएल मैच खेले हैं. 29.39 के औसत और 129.86 के स्ट्राइक रेट से 5,084 रन बनाए हैं. उन्होंने 195 पारियों में एमआई के लिए एक शतक और 34 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें हाइएस्ट स्कोर 109* है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट टीम में वापसी पर ग्रहण! इस टूर्नामेंट में फिर फेल हुए श्रेयस अय्यर और सरफराज खान, सूर्या के लिए आई बुरी खबर

2013 में बने थे कप्तान

2013 में रिकी पोंटिंग से फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालने के बाद रोहित ने एमआई को टॉप पर ले गए. 10 वर्षों (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) में पांच बार ट्रॉफी जीती और दो बार प्लेऑफ में पहुंचे. रोहित ने एमआई के साथ 2011 और 2013 में दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी जीते हैं. 2013 में तो वह खुद कप्तान थे. 'हिटमैन' एमआई के अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 208 मैचों और 204 पारियों में 29.59 के औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 5,357 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

Trending news