'हिटमैन' रोहित शर्मा के दोहरे शतकों का है 'कोहली कनेक्शन,' जानिए डिटेल
Advertisement
trendingNow1683553

'हिटमैन' रोहित शर्मा के दोहरे शतकों का है 'कोहली कनेक्शन,' जानिए डिटेल

रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगाया है, लेकिन इनमें से 2 डबल सेंचुरी का अजब रिश्ता विराट कोहली से है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा. (फोटो-ANI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेहतरीन बल्लेबाजी और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आपस में क्या नाता है? अगर कोई ये सवाल आपसे पूछे तो निश्चित तौर पर आप पहली बार में उसे अजीब सी नजर से ही देखोगे. लेकिन हम आपसे कह रहे हैं कि इन दोनों का आपस में एक बहुत खास नाता है. कम से कम रोहित के वनडे में बनाए गए 3 में से दो दोहरे शतक में तो विराट कोहली का एक बहुत खास संयोग रहा है. इस संयोग पर से पर्दा उठा रोहित और भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की इंस्टाग्राम पर 209 रन की वनडे पारी को लेकर चल रही लाइव चैट के दौरान.

  1. रोहित के दोहरे शतकों का अजब संयोग
  2. दोहरे शतकों का है 'कोहली कनेक्शन'
  3. बेमिसाल हो रोहित-विराट की जोड़ी.

यह भी पढ़ें- रोहित ने खोला 'हिटमैन' निकनेम का राज, जानिए कैसे मिला था उन्हें ये नाम

विराट होते हैं रनआउट, रोहित लगाते हैं दोहरा शतक

जी हां, यही वो खास संयोग है. विराट कोहली रन आउट होते हैं और उनके रन आउट होने में यदि गलती रोहित की रही है तो फिर हिटमैन ने दोहरा शतक ठोककर इसकी भरपाई की है. दरअसल ये आरोप लाइव चैट के दौरान रोहित पर अश्विन ने लगाया था कि वो विराट को रनआउट कराने के बाद बड़ी पारी खेलते हैं. अश्विन ने ये आरोप इसलिए लगाया था, क्योंकि 2013 के बंगलूरू वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के 209 रन की पारी खेलने से पहले विराट कोहली उनकी गलती से रन आउट हो गए थे. इस पर रोहित हंसते हुए कहते हैं कि यार ज्यादा नहीं बस 2 बार ही ऐसा हुआ है. दूसरी बार मैंने 264 रन की पारी खेली थी.

श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे रोहित ने 264 रन

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में वनडे सीरीज के चौथे मैच में 264 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. रोहित ने कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में महज 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के लगाकर ये पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 202 रन जोडे़ थे. विराट भी शानदार फार्म में थे और 64 गेंद में 66 रन ठोक चुके थे. इसी दौरान रोहित के साथ एक गेंद पर दूसरा रन लेने की तेजी में हुई गलतफहमी से विराट रन आउट हो गए थे.

विराट-रोहित के बीच जबरदस्त है ट्यूनिंग

भले ही रोहित शर्मा ने मजाक में अपने दोहरे शतकों के लिए विराट कोहली के रन आउट होने को जिम्मेदार बताया हो, लेकिन असल में टीम इंडिया के इन दो सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों के बीच जोरदार ट्यूनिंग है. विराट और रोहित की जोड़ी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर चुकी जोड़ियों में दूसरे नंबर पर है. अब तक 80 पारियों में 18 शतकीय व 15 अर्दशतकीय पार्टनरशिप के साथ 4878 रन जोड़ चुके विराट-रोहित से आगे केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है, जिन्होंने विश्व में सबसे ज्यादा 8227 पार्टनरशिप रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. रोहित-विराट फिलहाल खेल रहे क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने वाली जोड़ी भी है. इन दोनों के बाद रोहित-शिखर की जोड़ी का नंबर आता है. 

Trending news