VIDEO: 'सिर में कुछ है..' प्रेशर में रोहित का ठनका माथा, तेज गेंदबाज की ऑन कैमरा लगा दी क्लास
Advertisement
trendingNow12560839

VIDEO: 'सिर में कुछ है..' प्रेशर में रोहित का ठनका माथा, तेज गेंदबाज की ऑन कैमरा लगा दी क्लास

India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आवाज अक्सर स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में चल रहे टेस्ट के दौरान मामला सीरियस नजर आया. कप्तान रोहित आकाश दीप पर काफी गुस्से में नजर आए. 

 

Rohit Sharma

India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आवाज अक्सर स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में चल रहे टेस्ट के दौरान मामला सीरियस नजर आया. कप्तान रोहित आकाश दीप पर काफी गुस्से में नजर आए. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है जिसका प्रेशर टीम इंडिया पर साफ झलकता नजर आया. रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या थी आकाश दीप की गलती? 

एडिलेट टेस्ट में हर्षित राणा के फ्लॉप होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप को मौका दिया. गाबा में बड़ी उम्मीदों के साथ आकाश दीप उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने उनकी बॉलिंग फुस्स साबित हुई. उन्होंने पारी के 114वें ओवर में एक गेंद काफी वाइड फेंकी, लेकिन ऋषभ पंत की शानदार विकेटकीपिंग की बदौलत चौका बच गया. जिसके बाद रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. 

आकाश दीप की लग गई क्लास

रोहित शर्मा ने आकाश दीप की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा, 'सिर में कुछ है..' हालांकि इतना कहने के बाद हिटमैन ने गुस्सा थूक दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के लिए काल साबित हुए. उन्होंने 152 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को 400 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें.. इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट पर भड़के जेसन गिलेस्पी, खोल दिया पीसीबी का कच्चा चिट्ठा

बल्लेबाजी में भी भारत हुआ फुस्स 

कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. जिसके जवाब में जब टीम इंडिया उतरी तो बल्लेबाजी भी फुस्स नजर आई. कोहली एक बार फिर फ्लॉप नजर आए जबकि जायसवाल भी स्टार्क का शिकार हो गए. पंत का भी बल्ला गाबा में नहीं चला. 'कंगाली में आटा गीला' वाली कहावत बारिश ने सही साबित कर दी. तीसरे दिन महज 30 ओवरों का ही खेल हो सका. भारत ने 51 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं, केएल राहुल 33 पर नाबाद हैं जबकि रोहित उनका साथ देने उतरे. 

Trending news