ICC टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. टीम इंडिया को सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. टीम का एक बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए भारत को ये मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. भारत का एक खिलाड़ी अफगानिस्तान की धज्जियां उड़ा सकता है. ये खिलाड़ी सबसे खतरनाक है. भारतीय टीम कई मैच विनर शामिल हैं जो अफगानिस्तान को रौंदने के लिए तैयार हैं.
खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर दिया था. जिससे रोहित शर्मा को 3 नंबर पर बैटिंग करने आना पड़ा और उनका बल्ला चल नहीं पाया. रोहित बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. अगर आज के मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चल गया तो अफगानिस्तान की खैर नहीं है और वो लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं. रोहित बहुत ही तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज है वो गेंदबाज के खिलाफ मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं.
ये खिलाड़ी है मैन ऑफ द मैच का दावेदार
रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिला सकता है और जो इस महामुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' का दावेदार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महामुकाबले में 'हिटमैन' रोहित भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. वो भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. रोहित शर्मा जब अपनी लय में हो तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं. विराट कोहली को उनसे बहुत ही ज्यादा उम्मीदें होगी.
आज हर हाल में जीत जरूरी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत लगातार दो मैच हार चुका है. जिससे अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. अगर टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद भारत को जिंदा रखनी है तो उसे अफगान टीम के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा उसे नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी. भारतवासियों को इसके साथ ही ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे.
भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच कुल दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है. अफगान टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया है. उसने नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी थी.