Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित ने रचा इतिहास, दिग्गज धोनी को छोड़ दिया पीछे
Advertisement
trendingNow11408415

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित ने रचा इतिहास, दिग्गज धोनी को छोड़ दिया पीछे

Rohit Sharma In T20 World Cup 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है.

 

Twitter

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने बहुत ही आतिशी बल्लेबाजी की. वहीं, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इन सबके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा 

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप  में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मुकाबले खेल लिए हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने 2007 से 2016 तक कुल 33 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अब रोहित शर्मा ने दिग्गज धोनी को पीछे छोड़ दिया है. 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप में खेले 34 मैच की 30 पारियों में 38.50 के औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. 

लगातार खेल रहे आठवां टी20 वर्ल्ड कप 

भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था. तब रोहित शर्मा उस युवा टीम का हिस्सा थे. तब से वह हर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने भारत की तरफ से हर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में होती है. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा: 34 (2007-22)
2. एमएस धोनी: 33 (2007-16)
3. युवराज सिंह: 31 (2007-16)
4. सुरेश रैना: 26 (2009-2016)
5. विराट कोहली: 22 (2012-22)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news