श्रेयस अय्यर के शतक लगाने पर रोहित शर्मा ने इस तरह से दी बधाई, वायरल हुआ वीडियो
Advertisement
trendingNow11035927

श्रेयस अय्यर के शतक लगाने पर रोहित शर्मा ने इस तरह से दी बधाई, वायरल हुआ वीडियो

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को शतक लगाने पर बधाई खास अंदाज में दी, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे फैंस के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Instagram

नई दिल्ली: इंडियन टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया तो रोहित शर्मा ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बधाई दी. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

  1. रोहित ने शेयर किया वीडियो
  2. पत्नी ने किया मजेदार कमेंट 
  3. अय्यर ने लगाया पहला टेस्ट शतक 

रोहित ने शेयर किया ये वीडियो 

रोहित शर्मा ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसमें वो श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर तीनों 'शहरी बाबू' गाने पर जमकर नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस डांस वीडियो में श्रेयस अय्यर सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे खड़े रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं. इन तीनों ने एक साथ जबर्दस्त डांस किया है, जिसे देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने लिखा है कि ' बहुत बढ़िया श्रेयस अय्यर. हर सही कदम के लिए'.

 

रोहित की पत्नी ने किया मजेदार कमेंट 

रोहित शर्मा ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उस पर भारतीय फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा की पत्नी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'little twinkle toes'. कई फैंस ने चहल को टारगेट किया कि उनसे सबको डांस सिखा दिया है. इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

fallback

 

अय्यर ने टेस्ट मैच में किया कमाल 

श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया. इस मैच में अय्यर ने तूफानी पारी खेली. अय्यर ने 105 रनों की पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ की जा रही है. श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज हैं. सबसे पहले भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ थे. वहीं डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, उन्होंने 187 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. अय्यर घर में सेंचुरी लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. 

fallback

Trending news