IND vs ENG: इंग्लैंड पर जीत के बाद कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल, इस खिलाड़ी को बताया चैंपियन
Advertisement
trendingNow12095880

IND vs ENG: इंग्लैंड पर जीत के बाद कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल, इस खिलाड़ी को बताया चैंपियन

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट को 106 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है.

IND vs ENG: इंग्लैंड पर जीत के बाद कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल, इस खिलाड़ी को बताया चैंपियन

Rohit Sharma Statement: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट को 106 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. जीत के लिए 399 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑल आउट हो गई. रोहित शर्मा ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और मैच में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रयासों की तारीफ की.

रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया चैंपियन

रोहित शर्मा ने मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बुमराह के बारे में कहा, ‘वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ समय से हमारे लिए यह काम कर रहा है. जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आपको समग्र प्रदर्शन को देखना होता है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा, गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई.’

कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल

भारतीय कप्तान ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. बहुत से बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके.’ विराट कोहली, रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में इस भारतीय टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे थे, जिसका टेस्ट में कुल अनुभव 68 मैच का था.

'यह आसान सीरीज नहीं होगी'

रोहित शर्मा ने कहा, ‘इस टीम में कई युवा हैं, इस प्रारूप में नए हैं और उन्हें सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगेगा. यह जीत हमें काफी आत्मविश्वास देती है. ऐसी युवा टीम के साथ मुकाबला करने पर मुझे बहुत गर्व है. यह हमारे लिए बहुत सकारात्मक है.’ रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अच्छा खेल रही है और यह आसान सीरीज नहीं होगी. रोहित ने कहा, ‘यह एक अच्छी चुनौती है, इंग्लैंड शानदार क्रिकेट खेल रहा है. यह आसान सीरीज नहीं होगी. अभी तीन और मैच बाकी हैं, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ज्यादातर चीजें सही से करें.’ (PTI से इनपुट)

Trending news