India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल नहीं संभालेंगे.
Trending Photos
India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. सीरीज का तीसरा मैच 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आएगी. बीसीसीआई ने सीरीज के आखिरी मैच के लिए एक अलग स्क्वॉड का ऐलान किया था. ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी, जिन्हें शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया था. वहीं, सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का कप्तान भी बदल जाएगा.
सीरीज के बीच बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई थी. वहीं, तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम के कप्तान होंगे. पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया था. तीसरे वनडे में इस सब खिलाड़ियों की वापसी होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी बदली हुई नजर आएगी.
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.