Trending Photos
सेंट जोंस: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेस (Roston Chase) को 27 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) टी20 टीम में उपकप्तान रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सिडनी रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को Cute अंदाज में कहा गुडबाय
चेस ने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) की जगह ली है जो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान थे. वहीं 2019 में पहली बार उपकप्तान बने पूरन ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
POORAN AND CHASE NAMED VICE-CAPTAINS FOR NEW ZEALAND TOUR
Read more https://t.co/MGpcWP0QfC pic.twitter.com/XZSGoLMo7O
— Windies Cricket (@windiescricket) November 11, 2020
वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, ‘चेस के पास अपार अनुभव है और वह साथी खिलाड़ियों तथा कोचों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. कप्तान जेसन होल्डर को मैदान के भीतर और बाहर उससे काफी मदद मिलेगी.’
चेस न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं जबकि आईपीएल का हिस्सा रहे पूरन, टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड , टेस्ट कप्तान होल्डर, फेबियेन एलेन, शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल और ओशेस थॉमस आज पहुंचेंगे. टी 20 मैच आकलैंड (27 नवंबर), माउंट माउंगानुइ (29 और 30 नवंबर) में खेले जाएंगे.
(इनपुट-भाषा)