Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: रियान पराग ने लखनऊ के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे-लंबे छक्के लगाए. पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फॉर्म को यहां जारी रखा और कप्तान संजू सैमसन के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की.
Trending Photos
Riyan Parag, IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रियान पराग ने गजब की बैटिंग की. ज्यादातर मौकों पर खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल होने वाले पराग ने इस बार फैंस का दिल जीता है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे-लंबे छक्के लगाए. पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फॉर्म को यहां जारी रखा और कप्तान संजू सैमसन के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की.
पराग का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान ने 2 विकेट गिरने के बाद रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा. पराग ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. वह फिफ्टी से चूक गए. पराग ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. उन्होंने सैमसन के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और स्कोर को 49/2 से 142/3 तक पहुंचाया. वह 15वें ओवर में आउट हुए.
ये भी पढ़ें: BAN vs SL: IPL के बीच टेस्ट में बना महारिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
पराग की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस ने पराग की तारीफ की है. सबको इस बात की उम्मीद है कि पराग इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. यह सीजन उनके लिए एक तरह से करो या मरो वाला सीजन है. अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा. उससे पहले पराग छाप छोड़ना चाहेंगे. उनकी नजर टीम में अपनी स्थिति को पक्की करने पर है. फैंस ने पराग को लेकर मजेदार मीम्स भी शेयर किए. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम
सोशल मीडिया रिएक्शन
Riyan parag to Haters #HallaBol #RR pic.twitter.com/tATpKCxkYG
— (@Aaj_Kaa_chankya) March 24, 2024
Well played Riyan Parag #RRvsLSG pic.twitter.com/5LaeaMdXcN
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) March 24, 2024
Riyan parag looking focussed today and replicating his domestic performance in IPL today. pic.twitter.com/4jMUPixe2Z
— Vamshci Krishna (@vamshcikrishna) March 24, 2024
Riyan Parag well played#RRvLSG pic.twitter.com/Zi1tpNtYX1
— Ok Bagundi (@ok_bagundi) March 24, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बीच मैदान पर पहले की बदतमीजी, फिर BCCI ने दिखाया आईना; सुना दी बड़ी सजा
पराग का करियर
रियान 2019 से राजस्थान की टीम के सदस्य हैं. टीम ने उन्हें अब तक बाहर नहीं निकाला है. पराग इस सीजन में उस भरोसे को सही साबित करना चाहेंगे. पराग के 55 आईपीएल मैच में 643 रन हैं. उनका औसत 16.92 और स्ट्राइक रेट 125.34 का है. पराग के नाम 2 अर्धशतक हैं.