17 साल पहले साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे थे श्रीसंत, बीच मैदान पर डांस से भी मचाया था तहलका
Advertisement
trendingNow12000531

17 साल पहले साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे थे श्रीसंत, बीच मैदान पर डांस से भी मचाया था तहलका

India vs South Africa: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 7 जनवरी 2024 तक चलेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट राइवलरी बहुत पुरानी है. 

17 साल पहले साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे थे श्रीसंत, बीच मैदान पर डांस से भी मचाया था तहलका

India Tour Of South Africa: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 7 जनवरी 2024 तक चलेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट राइवलरी बहुत पुरानी है. 17 साल पहले एस श्रीसंत ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज आंद्रे नील की बोलती बंद कर दी थी. 

17 साल पहले साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे थे श्रीसंत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15-18 दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में एक यादगार टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें एस श्रीसंत ने 99 रन देकर 8 विकेट लिए थे. टीम इंडिया ने एस श्रीसंत के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को 123 रनों से जीत दिलाई थी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए एस श्रीसंत को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था. भारत ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 249 रन बनाए थे. इसके बाद एस श्रीसंत, जहीर खान और अनिल कुंबले ने मिलकर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 84 रनों पर ढेर कर दिया था.
 
जोहानिसबर्ग में भारत ने जीता था ऐतिहासिक टेस्ट 

टीम इंडिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 236 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 402 रनों का विशाल टारगेट रखा. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीका की टीम को मैच की चौथी पारी में 278 रनों पर ऑलआउट कर दिया. एस श्रीसंत ने इस मैच में 8 विकेट, जहीर खान ने 5 विकेट, अनिल कुंबले ने 5 विकेट और विक्रम सिंह ने 1 विकेट हासिल किया. 99 रन देकर 8 विकेट लेने वाले एस श्रीसंत को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था.

बीच मैदान पर डांस से भी मचाया था तहलका

जोहानिसबर्ग में खेले गए इसी मैच में एस श्रीसंत और साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज आंद्रे नील के बीच में मैदान पर झड़प देखने को मिली थी. इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब एस श्रीसंत बैटिंग के लिए आए तो आंद्रे नेल ने बाउंसर से उनका स्वागत किया. इसके बाद आंद्रे नील ने एस श्रीसंत को स्लेज किया. आंद्रे नील की इस हरकत से एस श्रीसंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने अगली ही गेंद पर आंद्रे नेल के सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. छक्का जड़ने के बाद एस श्रीसंत बीच मैदान पर ही डांस करने लगे.

Trending news