SA vs PAK: Babar Azam का बड़ा रिकॉर्ड, Virat Kohli और Hashim Amla को भी छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow1877292

SA vs PAK: Babar Azam का बड़ा रिकॉर्ड, Virat Kohli और Hashim Amla को भी छोड़ा पीछे

SA vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा. बाबर ने अपनी बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और हासिल अमला (Hashim Amla) के बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया.  

File Photo

नई दिल्ली: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मैच में कांटे की टक्कर में पाकिस्तान ने तीन विकेट से बाजी मारी. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक शानदार शतक जड़ा. बाबर ने अपनी बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और हासिल अमला (Hashim Amla) के बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. 

  1. बाबर आजम ने जड़ा शानदार शतक 
  2. तोड़ दिया कोहली और ्अमला का रिकॉर्ड
  3. पाकिस्तान ने पहले मैच में मारी बाजी 

जड़ दिए सबसे तेज शतक

इस मैच में साउथ अफ्रीका के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 103 रन की शानदार पारी खेली. बाबर ने अपनी इस पारी के साथ ही सबसे तेज 13 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) के नाम था, जिन्होंने 83 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. बाबर ने इस कारनामे को पूरा करने के लिए सिर्फ 76 पारी ली. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 86 पारियों में 13 शतक जड़े थे. हालांकि बाबर (Babar Azam) अपना शतक पूरा होते ही अगली ही गेंद पर आउट भी हो गए थे. 

पाकिस्तान ने जीता मैच 

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन डर डुसेन ने 123 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा डेविड मिलर ने भी 50 रन बनाए थे. जिसके बदौलत साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के शतक और इमाम उल हक के 70 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉर्टजे ने शानदार चार विकेट झटके, लेकिन उस चीज का फायदा उनकी टीम को नहीं मिल पाया. 

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त ले ली है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम को 3 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अप्रैल, जबकि आखिरी मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 अपैल से होगी. जबकि इस दौरे का आखिरी मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा. इस दौरे को खत्म करने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए भारत पहुंचने वाले हैं.           

Trending news