India vs England Test Series: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली ने टीम को बधाई भी दी.
Trending Photos
Sachin-Kohli congratulates team india: युवा प्लेयर्स से भरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज सील कर ली है. 5 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रांची में हुआ उतार-चढ़ाव से भरा चौथा मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के बाद कई दिग्गज प्लेयर्स ने रोहित की टीम को जीत की बधाई दी है. महान सचिन तेंदुलकर ने कई खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए पोस्ट किया. वहीं, इस सीरीज में नहीं खेल रहे विराट कोहली ने भी पोस्ट कर टीम को शुभकामनाएं दीं.
कोहली ने किया पोस्ट
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत को शानदार बताते हुए ‘युवा ’ टीम के धैर्य, दृढता और लचीलेपन की तारीफ की. टेस्ट सीरीज से निजी कारणों से बाहर होने के बाद क्रिकेट पर अपने पहले ट्वीट में कोहली ने कहा, 'यस. हमारी युवा टीम की शानदार जीत. धैर्य, दृढता और लचीलापन दिखाया.' बता दें कि कोहली और अनुष्का शर्मा इसी महीने की 15 तारीख को दूसरी बार पेरेंट्स बने. अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने टीम की जीत पर लिखा, 'भारत ने एक बार फिर दबाव के हालात से निकलकर वापसी की और मैच जीता. इससे हमारे खिलाड़ियों की मानसिक ताकत का पता चलता है.' उन्होंने लिखा, 'आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार पहला स्पैल डाला. ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में गेंद की लैंग्थ को बखूबी भांपा और उसका फुटवर्क बेहतरीन था. पहली पारी में कुलदीप यादव के साथ उसकी साझेदारी अहम थी. दूसरी पारी में कुलदीप का स्पैल महत्वपूर्ण था. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे सीनियर्स ने अपना काम बखूबी किया. शुभमन गिल ने बेहद महत्वपूर्ण और बैलेंस्ड पारी खेली.'
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2024
माइकल वॉन ने दी बधाई
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, 'पांच वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के बिना. टॉस भी हारे. पहली पारी में पिछड़े. इसके बावजूद शानदार जीत. भारतीय टीम बधाई की पात्र है. भारत को कई शानदार युवा खिलाड़ी मिल गए हैं.' बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'रांची में चौथे टेस्ट में भारत की शानदार जीत. सीरीज अपने नाम की.'
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
— Jay Shah (@JayShah) February 26, 2024
सहवाग ने भी किया पोस्ट
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आनंद लेने और संजोने लायक जीत. अद्भुत जीत, शुभमन गिल ने शानदार संयम दिखाया, लेकिन ध्रुव जुरेल ने सीरीज जीतने के प्रयास में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसके स्वभाव में कुछ बहुत अच्छा है. यह शानदार जीत और एक शानदार टीम प्रयास है.'
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2024