Sachin Tendulkar की दाढ़ी 30 सेकेंड में गायब! Master Blaster बोले- 'कुछ भी हमेशा नहीं टिकता'
Advertisement
trendingNow1942203

Sachin Tendulkar की दाढ़ी 30 सेकेंड में गायब! Master Blaster बोले- 'कुछ भी हमेशा नहीं टिकता'

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल करियर के दौरान और रिटारमेंट के बाद अपने लुक से काफी एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं, हालांकि मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) ने बता दिया है कि स्टाइल के मामले में उनकी पहली पसंद क्या है.

सचिन तेंदुलकर (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भले ही इंटरनेशल क्रिकेट को कई साल पहले अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने चाहने वालों के संपर्क में रहते है. 

  1. सचिन तेंदुलकर का नया लुक
  2. सचिन को पसंद है क्लीन शेव
  3. अप्रैल महीने में रखी थी दाढ़ी

30 सेकेंड में गायब हुई दाढ़ी!

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 14 जुलाई की शाम अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक रील (Reel) शेयर किया है. जिसमें वो 3 अलग अलग लुक में नजर आ रहे हैं. पहले उन्होंने पूरी दाढ़ी रखी, दूसरे में वो छोटी दाढ़ी और मूछों में नजर आए. तीसरे में वो क्लीन शेव (Clean Shave) हो गए.
 

यह भी पढ़ें- साल 2022 में IPL और PSL के शेड्यूल में हो सकता है क्लैश, PCB के नए प्लान ने कर दी गड़बड़

 

 

फैंस को पसंद आया रील

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कैप्शन के जरिए पूछा, '30 सेंकेंड में गायब हो गई. कुछ भी हमेशा नहीं टिकता, मुझे क्लीन शेव (Clean Shave) पसंद है, आप अपने बारे में बताइए.' मास्टर ब्लास्टर का ये वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है फैंस इसे तेजी से इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं.

 

अप्रैल में रखी थी दाढ़ी

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अप्रैल महीने दाढ़ी बढ़ाई थी, जिसके बाद वो कई फोटो और वीडियो में इसी तरह नजर आए. अब सचिन को एहसास हो गया है कि क्लीन शेव (Clean Shave) लुक उनकी पहली पसंद है और वो इसकी को बरकरार रखना चाहेंगे.

Trending news