5 साल पहले आज के ही दिन अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे थे सचिन तेंदुलकर
Advertisement

5 साल पहले आज के ही दिन अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे थे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने पांच साल पहले अपनी आखिरी पारी में 74 रन बनाए थे. भारत वह मैच पारी व 126 रन से जीता था. 

सचिन तेंदुलकर बैटिंग के टिप्स देते हुए. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर. पांच साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुका यह खिलाड़ी आज भी कामयाबी का पैमाना बना हुआ है. विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर दुनिया का कोई भी दिग्गज जब बल्लेबाजी का कोई माइलस्टोन छू रहा होता है, तो पता चलता है कि सचिन वहां पहले से मौजूद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 100 शतक, सबसे अधिक रन जैसे कम से कम 60 विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं. 

15 नवंबर 1989 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ठीक 24 साल बाद आज ही के दिन (14 नवंबर) अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में सचिन के खेल में वही ताजगी नजर आई, जो 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में नजर आई थी. भारत ने मुंबई में खेले गए सचिन के आखिरी टेस्ट में विंडीज को 182 रन पर ऑल आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन 2 विकेट पर 157 रन बनाए. इसमें सचिन के नाबाद 38 रन शामिल थे. सचिन मैच के दूसरे दिन 74 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने यह मैच पारी और 126 रन से जीता था. सचिन तेंदुलकर के प्रमुख रिकॉर्ड:

सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच और रन
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी एक खास छाप छोड़ी है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 664 मैचों में 34,357 हजार रन बनाए. यह इंटरनेशल लेवल पर सबसे अधिक मैच और सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. 

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक 
सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. उन्होंने टेस्‍ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक के साथ लगाए हैं. उन्‍होंने 16 मार्च, 2012 को एशिया कप के चौथे वनडे के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां शतक लगाया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक मैच और रन
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. इसमें 51 शतक शामिल हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले, सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. 

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच और रन
सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं. इसमें 49 शतक शामिल हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले, सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. 

Trending news