क्रिकेट दुनिया के ये महारिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने के लिए सचिन तेंदुलकर भी तरसते रहे
Advertisement
trendingNow11062927

क्रिकेट दुनिया के ये महारिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने के लिए सचिन तेंदुलकर भी तरसते रहे

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. उन्होंने क्रिकेट दुनिया का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, लेकिन तीन रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें वो अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान बना नहीं पाए. 

 

File Photo

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से मास्टर ब्लास्टर बुलाते हैं और उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन ने दुनिया का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, लेकिन दो रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें बनाने के लिए वो जीवन भर तरसते रहे हैं. आइए जानते हैं, उन रिकॉर्ड्स के बारे में.

  1. सचिन नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड 
  2. युवराज ने लगाए थे 6 छक्के 
  3. टेस्ट में लारा ने खेली थी 400 रनों की पारी 

1. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 248 पारी खेली है. वहीं टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian lara) के नाम है. लारा ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तूफानी 400 रनों की पारी खेली थी. सचिन कभी भी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए. वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में तिहरा शतक (Te) भी नहीं लगा पाए. वहीं लारा ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं. सचिन को जीवन भर इस बात का मलाल रहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कोई भी तिहरा शतक नहीं लगा पाए और टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर भी नहीं बना पाए. 

2. युवराज के 6 छक्के 

भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. सचिन अपने पूरे करियर में कभी भी 6 छक्के नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में बहुत ही कम टी20 मैच खेले हैं. सचिन बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज बल्लेबाज माने जाते थे. 

3. सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम है. डिविलियर्स बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 31 गेंदों में 149 रन बनाए थे. सचिन अपने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी सबसे तेज शतक नहीं लगा पाए थे. 

Trending news