Sachin Tendulkar: हाल ही में क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं. अब सचिन तेंदुलकर ने तमाम लोगों के जन्मदिन शुभकामनाओं का एक अलग अंदाज में शुक्रिया अदा किया है.
Trending Photos
Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट जगत में 25 साल खेल चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर और गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बीते 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उन्हें क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों से लेकर की तमाम हस्तियों और उनके क्रिकेट फैंस ने तमाम बधाई संदेश भेजे. इसके बाद अब सचिन ने खुद अपने फैंस और जिन्होंने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं उन्हें शुक्रिया कहा है.
'50 का नहीं 25 का हूं मैं'
सचिन तेंदुलकर कहा है कि वह 50 साल के नहीं बल्कि अभी 25 साल के ही हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैदान पर ट्रॉफी जीतने से लेकर और मैदान के बाद अच्छे दोस्त बनने तक यही सब है, जिसने मेरे जीवन को स्पेशल बनाया. आप सभी के प्यार और आभार के लिए में अभिभूत हूं. मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है, जिस तरह से आप सभी लोगों ने फोटोज, वीडियोज और प्यार भरे संदेश मुझे भेजे. आप सभी की इन बधाइयों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि मैं 50 साल का नहीं, मैं 25 साल का हूं. 25 साल के अनुभव के साथ.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 27, 2023
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. 463 वनडे मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 18,426 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक ठोके. सचिन ने 200 टेस्ट मैचे खेले, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए हैं. सचिन ने अपने करियर में एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्सास ले लिया था, मगर संन्यास से पहले उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए, जिनका टूटना मुश्किल ही नजर आता है.
16 साल की उम्र में PAK गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
साल 1989 में पेशावर में हुए प्रदर्शनी मैच में सचिन ने पाकिस्तानी गेंदबाज मुश्ताक अहमद के ओवर में दो छक्के लगाए. कम उम्र के सचिन की ऐसी शानदार बल्लेबाजी देखकर टीम के पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ी अब्दुल कादिर गुस्से में आ गए. कादिर सचिन के पास गए और बोले ‘बच्चों को क्यों मार रहे हो, हमें भी मार कर दिखाओ.’ सचिन ने कादिर की इस बात का मुंह से कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद कादिर जब गेंदबाजी करने आए, तो सचिन ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के ठोक दिए. कादिर को एहसास हो चुका था कि उन्होंने सचिन को ऐसा बोलकर गलत किया. कादिर ने सचिन की बल्लेबाजी देखकर ताली बजाई और सम्मान में सचिन के सामने हाथ तक जोड़ लिए.