पाकिस्तानी खिलाड़ी आए दिन अपने अजीब बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज R Ashwin को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तानी खिलाड़ी आए दिन अपने अजीब बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ये खिलाड़ी कई बार तो आपस में ही उलझ जाते हैं, तो कई बार ये भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर बड़े-बड़े बयान दे देते हैं. ऐसा ही एक बयान अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को लेकर दिया है.
अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अश्विन (R Ashwin) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अजमल ने अश्विन को लेकर आरोप लगाया है कि वो आईसीसी के बैन से बचने के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे. एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अजमल ने कहा, 'इन लोगों ने नियमों को बदल दिया था. मैं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा था. वो सारे नियम बस मेरे लिए थे.'
उन्होंने कहा, 'उसी बीच अश्विन (R Ashwin) भी छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. किसी ने ध्यान नहीं दिया क्यों? इसलिए क्योंकि वो अपने एक्शन पर काम कर सकें आपके उनके ऊपर बैन नहीं लगे. अगर पाकिस्तानी गेंदबाज पर बैन लगे तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें केवल पैसे से मतलब है.'
बता दें कि सईद अजमल (Saeed Ajmal) को उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी (ICC) ने कई बार बैन किया था. आगे जाकर इसी वजह से अजमल का करियर ही खत्म हो गया. अजमल ने 2008 में डेब्यू किया था और वो लगातार बैन होते रहे. जबकि अश्विन (R Ashwin) ने 2010 में डेब्यू किया था और वो अबतक भी खेल रहे हैं.