IND vs PAK: भारत से खेलता तो 1000 विकेट ले लेता... वर्ल्ड कप मैच से पहले छलका PAK दिग्‍गज का दर्द!
Advertisement
trendingNow11762817

IND vs PAK: भारत से खेलता तो 1000 विकेट ले लेता... वर्ल्ड कप मैच से पहले छलका PAK दिग्‍गज का दर्द!

Pakistan Cricketer Statement: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. फैंस को 15 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है, जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के एक दिग्गज स्पिनर का दर्द छलक पड़ा है.

IND vs PAK: भारत से खेलता तो 1000 विकेट ले लेता... वर्ल्ड कप मैच से पहले छलका PAK दिग्‍गज का दर्द!

India vs Pakistan, Saeed Ajmal Statement : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. इससे पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई है. अब पाकिस्तान के एक दिग्गज स्पिनर का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने कहा है कि वह अगर भारत से खेलते तो उनके नाम 1000 विकेट हो जाते.

दिग्गज का बड़ा बयान

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अजीब बयान दिया है. बता दें कि इंटरनेशनल करियर में 212 मैच खेल चुके सईद अजमल के गेंदबाजी एक्‍शन को संदिग्‍ध माना गया और आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी पर बैन लगा दिया. हालांकि सईद वनडे और टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज भी रहे. करियर में 35 टेस्‍ट में 178, 113 वनडे में 184 और 64 टी20 इंटरनेशनल में 85 विकेट लेने वाले सईद ने कहा है कि वह भारत से खेलते तो 1000 विकेट ले लेते.

1000 विकेट ले लेता...

इंटरनेशनल करियर में कुल 447 विकेट ले चुके अजमल ने नादिर अली के पॉडकास्‍ट में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने अगर भारतीय टीम से क्रिकेट खेला होता तो एक हजार विकेट ले लेता. मैं ऐसा गेंदबाज था तो हर साल करीब 100 विकेट ले रहा था.’ खुद पर लगे बैन की बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘साल 2009 में डेब्‍यू करने के वक्त ही आईसीसी को मुझे खेलने से रोक देना चाहिए था लेकिन उन्‍होंने मामले में तब दखल दिया जब मैं दुनिया का शीर्ष गेंदबाज बन गया था. तब मैंने 400 से ज्‍यादा विकेट ले लिए, उन्‍होंने महसूस किया कि मुझे रोकने का रास्‍ता तलाशने की जरूरत है. इसलिए उन्‍होंने ऐसा किया.'

भारत के मैच पर भी चर्चा

किसी बल्लेबाज को आउट करने पर गर्व महसूस किया, तो इसके जवाब में अजमल ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. सईद ने कहा कि इसे लेकर विवाद अब भी चल रहा है. वर्ल्‍ड कप-2011 के सेमीफाइनल में उनकी गेंद पर सचिन आउट हो गए थे लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के बाद उन्‍हें नॉटआउट करार दिया गया. सईद को आज भी लगता है कि उन्होंने भारतीय स्टार को आउट कर दिया था.

Trending news