श्रीलंकाई टीम के इस सदस्य को पाया गया फिक्सिंग का दोषी, ICC ने लगाया 7 साल का बैन
Advertisement

श्रीलंकाई टीम के इस सदस्य को पाया गया फिक्सिंग का दोषी, ICC ने लगाया 7 साल का बैन

श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. जिसके बाद ICC ने उनके ऊपर 7 साल का बैन लगाया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा (Sanath Jayasundara) पर सोमवार को सात साल का प्रतिबंध लगाया. जयसुंदरा को कई बड़े आरोपों का दोषी पाया गया है. 

  1. मैच फिक्सिंग में फंसा श्रीलंकाई टीम का सदस्य 
  2. आईसीसी ने लगाया 7 साल का बैन
  3. कई आरोपों का पाया गया दोषी 

ICC ने लगाया बैन

आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा (Sanath Jayasundara) को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया जिसके बाद उन पर सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से सात साल का प्रतिबंध लगाया गया.’आईसीसी ने कहा, ‘यह प्रतिबंध 11 मई 2019 से लागू होगा जब उसे अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.’

कई आरोपों का पाया गया दोषी

पंचाट ने जयसुंदरा (Sanath Jayasundara) को दो आरोपों का दोषी पाया. आईसीसी ने कहा, ‘नियम 2.1.30- श्रीलंका के खेल मंत्री को रिश्वत या अन्य पुरस्कार की पेशकश जिससे कि अंतरराष्ट्रीय मैच के नतीजे, प्रगति, संचालन या किसी अन्य पहलू को प्रभावित करने का तरीका ढूंढा जा सके.’ खेल की सर्वोच्च संस्था ने कहा, ‘नियम 2.4.7- आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचारण की भ्रष्टाचार रोधी इकाई की जांच में बाधा या विलंब करना.’

आईसीसी (ICC) की आचरण इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि जयसुंदरा ने जो किया वह निराशाजनक था. आईसीसी ने मई 2019 में जयसुंदरा को आरोपी बनाया था और तभी उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.

Trending news