IPL 2023 में ऋषभ पंत की जगह खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! आमने आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11618960

IPL 2023 में ऋषभ पंत की जगह खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! आमने आया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह खेले के लिए एक खिलाड़ी ने तैयारी शुरू कर दी हैं. 

IPL 2023 में ऋषभ पंत की जगह खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! आमने आया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant Replacement For IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. वह इस चोट के चलते आईपीएल 2023 (IPL 2023) से भी बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, एक युवा खिलाड़ी ने बतौर विकेटकीपर उनकी जगह लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. 

ऋषभ पंत की जगह खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने में कुछ समय बचा है, सभी टीमें तैयारियां शुरू कर चुकी है. वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह विकेटकीपिंग के रोल के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. दिल्ली कैपिटल्स में बतौर विकेटकीपर फिल साल्ट भी शामिल है. लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हाल ही में विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दिए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उनके बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है. 

सरफराज खान के पास शानदार फॉर्म 

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी हैं. उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी रन मारे हैं. इस वजह से वह प्लेइंग 11 में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार भी हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आईपीएल में अभी तक कुल 46 मैच खेले हैं. इन मैचों में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 24.18 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्टाइट रेट 137.82 का रहा है. हालांकि, पिछले सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को 6 मैच खेलने का ही मौका मिला था. 

आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: 

डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडेय, पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, फिल साल्ट, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नागिड़ी, मुकेश कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news