India vs Australia: घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. अब भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
Indian Cricket Team: सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सफेद गेंद में कमाल का खेल दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले सरफराज खान पर को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. अब इस पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इस दिग्गज ने उठाए सवाल
पूर्व भारतीय ओपनर और जाने माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चयन का विश्लेषण करते हुए कहा, 'सरफराज का नाम नहीं है. वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि उनका नाम होना चाहिए था. बुमराह भी नहीं है. यह एक और खबर है लेकिन मैं सरफराज का नाम न होने पर ज्यादा चिंतित हूं.'
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
25 साल के सरफराज खान ने पिछले 2 सत्रों में घरेलू क्रिकेट में शीर्ष परफार्मर रहे हैं. पिछले 36 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 80.47 के औसत से 3380 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. यही कारण है कि आकाश चोपड़ा का मानना है कि सरफराज को सूर्यकुमार के मुकाबले चुना जाना चाहिए था.
80 का है औसत
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सरफराज ने भारतीय टीम में होने के लिए सब कुछ किया है, क्योंकि सरफराज का औसत 80 है और केवल डॉन ब्रैडमैन का उतने मैचों में उनसे ज्यादा का औसत है. मैं इस फैसले से निराश हूं. यदि किसी का घरेलू सत्र इतना अच्छा चल रहा हो तो उसे उसके लिए ईनाम दिया जाना चाहिए.'
सेलेक्टर्स ने शुक्रवार शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्टों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. भारत के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार ने दिसम्बर 2010 में अपना फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. सूर्या ने उस फॉर्मेट में 44.79 के औसत से 5549 रन बनाए हैं.
(इनपुट: आईएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं