Asia Cup: 'पिछले एक साल में पाकिस्तानी क्रिकेट में आया बदलाव, भारत के लिए हैं तैयार'
Advertisement

Asia Cup: 'पिछले एक साल में पाकिस्तानी क्रिकेट में आया बदलाव, भारत के लिए हैं तैयार'

 पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेलेगा और फिर 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगा. 

टीम में अदला बदली कम होने से स्थिरता आई : सरफराज अहमद (PIC : PTI)

दुबई: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि चैंपियन्स ट्रॉफी की जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट में काफी बदलाव आया और इससे सीमित ओवरों में टीम को कुछ हद तक स्थिरता मिली. पाकिस्तान पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और सरफराज ने कहा कि उनकी चयनसमिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक के साथ बातचीत और फिर उस पर अमल करने से काफी फायदा हुआ. 

सरफराज ने एशिया कप से पूर्व कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मुझे चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कप्तान बनाया गया था. हमारी टीम काफी युवा थी. मेरा काम युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना था और जिस तरह से हमने टूर्नामेंट जीता उससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा.''

उन्होंने कहा, ''चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद मैं मुख्य चयनकर्ता (इंजमाम) से मिला और उनसे कहा कि हम टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते हैं और इस तरह से स्थिरता आई. हमें फखर जमां, फहीम अशरफ, हसन अली जैसे कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी मिले जिनके खेल में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है. युवाओं के आने के बाद वनडे में हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है.'' 

'भारत के खिलाफ जीत से हमें जरूरी लय मिलेगी' 
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दूसरा लीग मैच उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे की लय तय करेगा. पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेलेगा और फिर 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगा. 

सरफराज ने कहा, ''हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं. हमें यूएई में जो चार दिन मिलेंगे हम उनका भरपूर उपयोग करने की कोशिश करेंगे. भारत के खिलाफ प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है. भारत के खिलाफ मैच टूर्नामेंट में हमारा पहला बड़ा मैच होगा और हम इससे लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करेंगे.'' 

उन्होंने कहा, ''मैंने पहले ही कहा है कि बड़ी प्रतियोगिताओं में लय बहुत महत्वपूर्ण होती है और यहां भी लय अहम होगी. टीम का मनोबल ऊंचा है. इसलिए हम पहले मैच में लय हासिल करके उसे आखिर तक बनाए रखने की कोशिश करेंगे.'' 

अधिकतर घरेलू सीरीजएं यूएई में खेलने के कारण सरफराज वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने कहा, ''अगर आप वहां की पिचों पर गौर करो तो वे धीमी होती है. इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.'' 

Trending news