स्पॉन्सर की कमी से परेशान पाक क्रिकेट टीम को शाहिद अफरीदी का सहारा, जानिए डिटेल
Advertisement
trendingNow1709100

स्पॉन्सर की कमी से परेशान पाक क्रिकेट टीम को शाहिद अफरीदी का सहारा, जानिए डिटेल

कोराना वायरस महामारी का असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ा है, उसे राष्ट्रीय टीम के लिए ढंग के स्पॉन्सर नहीं मिल पा रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी.(फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य प्रायोजक ढूंढने के लिए जूझ रहा है और ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर अपनी जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेंगे. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) का लोगो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किट पर होगा क्योंकि हम पीसीबी के चैरिटी साझेदार हैं. लगातार समर्थन के लिए वसीम खान और पीसीबी को धन्यवाद. दौरे के लिए हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.

  1. स्पॉन्सर की कमी से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड.
  2. शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाएगी पाक टीम.
  3. शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर PCB का शुक्रिया अदा किया.

पीसीबी पर भी कोरोना वायरस महामारी का आसर पड़ा है. पीसीबी के एक सूत्र के मुताबिक पेय पदार्थ बनाने वाली एक मल्टीनेश्नल कंपनी के साथ बात चल रही है जिसने नया टीम लोगो करार करने में रुचि दिखाई है लेकिन बोर्ड के मार्केटिंग विशेषज्ञों की उम्मीद से काफी कम राशि की पेशकश की है. सूत्र ने बताया कि कंपनी ने बोर्ड के साथ पिछले अनुबंध की राशि का सिर्फ 35 से 40 प्रतिशत देने की पेशकश की है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 से 9 अगस्त तक खेला जाएगा जबकि बाकी बचे दो मैच साउथम्पटन में 13 और 21 अगस्त से शुरू होंगे. दोनों टीमों के बीच सभी टी20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में 28 और 30 अगस्त और 1 सितंबर को खेले जाएंगे.
(इनपुट-भाषा)

Trending news