वेस्टइंडीज सीरीज में श्रेयस की जगह छीनेंगे ये खिलाड़ी! Rohit Sharma को है इन पर पूरा भरोसा
Advertisement
trendingNow11080493

वेस्टइंडीज सीरीज में श्रेयस की जगह छीनेंगे ये खिलाड़ी! Rohit Sharma को है इन पर पूरा भरोसा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया तीने वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह दो खिलाड़ी शामिल कर सकते हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन एक बात पहले से ही तय है कि इस सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली करारी हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. साउथ अफ्रीकी दौरे पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. ऐसे में इस सीरीज के लिए उनका पत्ता कट सकता है. उनकी जगह दो धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं, उन प्लेयर्स के बारे में.

  1. रोहित करेंगे वापसी 
  2. श्रेयस अय्यर का कट सकता है पत्ता 
  3. इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह 

1. शाहरुख खान 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शाहरुख  (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 11 मैचों में 153 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान  (Shahrukh Khan) पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें सात चौकों और छह छक्के शामिल थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडू को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. वह बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. ऐसे में यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज टूर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं. 

fallback

2. ऋषि धवन 

हिमाचल प्रदेश ने पहली बार घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी जीती (Vijay Hazare Trophy) जीती है. हिमाचल की इस जीत में उसके कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अहम रोल अदा किया था. धवन ने बहुत ही कातिलाना खेल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ऋषि ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया और 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट बनाए हैं. वहीं, ऋषि ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सेलेक्टर्स के जेहन में ऋषि का नाम जरूर होगा. ऋषि ने 2016 में अपना डेब्यू भारतीय टीम के लिए किया था. उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं. अगर इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिलती है, तो वह अपने खेल से कोहराम मचा सकते हैं. 

fallback

रोहित करेंगे वापसी 

वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. उनके टीम में आने से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. वह बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. जब रोहित (Rohit Sharma) अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वहीं, उनके आने से टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव होने तय हैं. 

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता

Trending news