ढाका प्रीमियर लीग 2021 के मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गुस्से में अपना आपा खो बैठे. शाकिब स्टंप उखाड़कर अंपायर पर चिल्लाने लगे, इतना ही नहीं उन्होंने एक बार स्टंप को लात भी मारी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) किसी न किसी कॉन्टोवसी में फंसे रहते हैं. मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने के आरोप में बैन होने की बात करें या फिर बायो-बबल तोड़ने पर, ये खिलाड़ी खुर्खियों में रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
इस बार ये खिलाड़ी नए विवाद में फंसता नजर आ रहा है. मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अंपायर से लड़ पड़े, इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने स्टंप तक उखाड़ डाले.
दरअसल ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है . इस मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे.
मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा दे दिया. अंपायर से शाकिब ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया. जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लाट मारी, इतना ही नहीं इसके बाद वो अंपायर पर बुरी तरह चिल्लाने लगे.
Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. #DhakaLeague It’s a shame. pic.twitter.com/WPlO1cByZZ
— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच के दौरान एक बार फिर गुस्सा दिखाया, और अंपायर पर चिल्लाते हुए आए. जिसके बाद गुस्से में उन्होंने हाथों से स्टंप उखाड़ दिया और मैदान पर फेंक दिया.शाकिब अल हसन का यह रवैया बेहद ही खराब था.
One more... Shakib completely lost his cool. Twice in a single game. #DhakaLeague Such a shame! Words fell short to describe these... Chih... pic.twitter.com/iUDxbDHcXZ
— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस रवैये को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं.
बांग्लादेश के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले शाकिब अल हसने ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 57 मैचों में 210 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 210 मुकाबलों में कुल 267 विकेट हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब उल हसन ने 76 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ही बात करें, तो इसमें शाकिब अल हसन ने कुल 343 मैचों में 569 विकेट हासिल किये हैं.