Test Cricket के लिए Shane Warne को क्यों पसंद है Pink Ball? जानिए असली वजह
Advertisement
trendingNow1809092

Test Cricket के लिए Shane Warne को क्यों पसंद है Pink Ball? जानिए असली वजह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) चाहते हैं कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद (Pink Ball) का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. फिलहाल डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में ही इस गेंद से बॉलिंग की जाती है.

शेन वॉर्न (फाइल फोटो)

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद (Red Ball) की जगह गुलाबी गेंद (Pink Ball) का इस्तेमाल करने की पैरवी की है. उनके मुताबिक लाल गेंद से गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिलती. गुलाबी गेंद डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में प्रयोग की जाती है.

  1. डे-नाइट टेस्ट में होता है गुलाबी गेंद का इस्तेमाल
  2. दिन के टेस्ट मैच में होता है लाल गेंद का प्रयोग
  3. सीमित ओवर के क्रिकेट में सफेद गेंद फेंकी जाती है

शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं. मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिए. दिन के मैचों में भी. गुलाबी गेंद (Pink Ball) को देखने में आसानी होती है. दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं. ये टीवी पर भी अच्छी लगती है. इसलिए हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan के अवतार में नजर आए David Warner, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

शेन वॉर्न ने कहा, ‘60 ओवर्स के बाद इसे बदल सकते हैं क्योंकि यह नरम हो जाती है. मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद (Pink Ball) का इस्तेमाल हो. लाल गेंद (Red Ball) स्विंग नहीं लेती. इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवर के बाद यह नरम हो जाती है. इंग्लैंड में ड्यूक्स बॉल (Dukes Ball) को छोड़कर यह बकवास है.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news