IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, उनका नाम सामने आ चुका है. इस लिस्ट में एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज का नाम नहीं है जिसने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ढेरों रन बनाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के एक धाकड़ बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई है, जिससे उसका टेस्ट करियर खतरे में पड़ा दिखाई दे रहा था, लेकिन अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स भी इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर रही है, जिससे इस खिलाड़ी के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए ढेरों रन कूटे हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है. वहीं उन्हें टी20 सीरीज में भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. जबकि धवन बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. उनकी जगह कई युवाओं को टीम इंडिया में जगह दी गई थी. इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है ऐसे में शिखर धवन को टीम में जगह मिल पाना बहुत ही मुश्किल है. शिखर धवन ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
शिखर धवन 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने 2019 में 521 रन, 2020 में 618 रन और 2021 में 587 रन बनाए बनाए हैं. इतने धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद टीम उन्हें रिटेन नहीं कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स कप्तान ऋषभ पंत, ओपनर पृथ्वी शॉ, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और साउथ अफ्रीका के एनरिच नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) को रिटेन कर सकती है. धवन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं, उनकी छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. उन्होंने ओपनिंग करते हुए ढेरों रन बनाए हैं. उनकी घातक बल्लेबाजी से सभी बॉलर्स खौफ खाते हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ओपनिंग करते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए, लेकिन दूसरे फेज में उनकी परफॉरमेंस में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. गब्बर ऑरेंज कैप (Orange Cap) हासिल कर सकते थे, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. ऐसे में दिल्ली फ्रेंचाइजी उनका लॉन्ग टर्म ऑप्शन तलाश करना चाहेगी और धवन को रिलीज कर सकती है. धवन ने आईपीएल में कुल 192 मैचों में 5784 रन बनाए हैं.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को कई टीमें टारगेट कर सकती हैं, क्योंकि शिखर बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी साबित हो सकते हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी की है. अगले साल आईपीएल में 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें जुड़ी हैं. धवन किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.