शिखर धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है और इस कारण धवन दुखी हैं. खराब दौर से गुजरने के बाद फॉर्म में लौटे शिखर धवन को इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. धवन इस बात से काफी दुखी थे. हालांकि, वह अब इससे बढ़ गए हैं. वेबसाइट 'ईएसपीएन' को दिए बयान में धवन ने कहा कि टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से उन्हें निराशा हुई थी लेकिन अब वह आगे की सोच रहे हैं. धवन ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से बेहद दुखी हुआ था. अब मैं इससे आगे बढ़ गया हूं और सकारात्मक हूं. टेस्ट टीम से दूर रहने के दौरान मैं अब प्रशिक्षण को समय दूंगा और अधिक फिट बनूंगा."
दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत पर शिखर धवन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास इस सीरीज को जीतने का बेहद अच्छा मौका है. भारत को तीनों क्षेत्रों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा."
एडिलेड टेस्ट: रोहित शर्मा और राहुल को क्यों नहीं मिली सुनील गावस्कर के प्लेइंग XI में जगह
वर्ल्ड कप में अब भी छह महीने का समय बचा है लेकिन 115 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी की नजरें इस दौरान की प्रक्रिया पर टिकी हैं. अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी योजनाओं पर धवन ने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. एक टीम के तौर पर हम निश्चित तौर पर विश्व कप जीतना चाहेंगे. मैं भारत को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करूंगा."
बता दें कि शिखर धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने इंग्लैंड में दोनों चैंपियन्स ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अनुभव के साथ मुझे विश्व कप में काफी रन बनाने और अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद है जिससे कि हम फिर विश्व कप को स्वदेश ला सकें.''
विदेश में टेस्ट के आंकड़े कर रहे रोहित शर्मा को 'खामोश', फिर भी मिलेगा मौका?
शिखर धवन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. शिखर धवन जब सिडनी के मैदान पर शॉट खेल रहे थे. उस वक्त एडम गिलक्रिस्ट कमेंट्री कर रहे थे. गिलक्रिस्ट ने भी शिखर धवन की जमकर तारीफ की थी.
Adam Gilchrist's reaction to the final shot says it all. Sensational batting by in the T20 series from Shikhar Dhawan #AUSvIND pic.twitter.com/x8F07MVXfm
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 26, 2018
बता दें कि शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 में अर्द्धशतक लगाया था. दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था. सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने टीम को एक शानदार शुरुआत दी. धवन ने विराट कोहली (61 रन) के साथ मिलकर 41 रनों की उपयोगी पारी खेली थी.
(भाषा इनपुट के साथ)