Shikhar Dhawan : 'उसे बहुत अच्छा लगता था जब मैं...', शिखर धवन को आई पार्टनर की याद, रिश्ते पर भी बोले
Advertisement
trendingNow12368022

Shikhar Dhawan : 'उसे बहुत अच्छा लगता था जब मैं...', शिखर धवन को आई पार्टनर की याद, रिश्ते पर भी बोले

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस स्टार ओपनर को 2022 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, वह आईपीएल में लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. 

Shikhar Dhawan : 'उसे बहुत अच्छा लगता था जब मैं...', शिखर धवन को आई पार्टनर की याद, रिश्ते पर भी बोले

Shikhar Dhawan : भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस स्टार ओपनर को 2022 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, वह आईपीएल में लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. यह सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीती, जबकि वनडे सीरीज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत खेल रहा है. इस बीच शिखर धवन ने अपने पार्टनर को याद किया है. 

शिखर धवन को पार्टनर की आई याद

दरअसल, यहां हम उनके ओपनिंग पार्टनर की बात कर रहे हैं. धवन ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा को याद किया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए रोहित शर्मा और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. बताते चलें कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोडियों में से एक रही है. इन दोनों ने भारत को ओपनिंग के दम पर कई मैच जिताए हैं.

क्या बोले धवन?

बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने कहा, 'मैंने उनके साथ 8-10 साल तक ओपनिंग की है, इसलिए मेरा उनसे गहरा नाता है. वह एक जेम हैं.' रोहित के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिलचस्प पल साझा करने को लेकर तो धवन ने कहा, 'उसे बड़ा अच्छा लगता था जब मैं एक गाना गाता था पिच पे, 'पुत्त जट्टां दे बुलाओंदे बकरे.' तो वह मेरी तरफ देखते और फिर वही गाना गाते. यह एक ऐसा पल है जो अक्सर दोहराया जाता था. उसे उस गाने की कुछ लाइन याद आ गईं, जिन्हें वह गाता था और फिर हंसता था.'

धवन का इंटरनेशनल करियर

धवन, जो घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग लगातार खेल रहे हैं, उन्हें पिछले एक साल से सेलेक्टर्स इग्नोर कर रहे हैं. भारत के लिए उनका आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में था. धवन भारत के सबसे सफल ओपनर में से हैं. उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं.

Trending news