IND vs AUS: सूर्यकुमार ने इन दो खिलाड़ियों को नहीं दिया एक भी मौका, दर्शकों की तरह बीती पूरी सीरीज
Advertisement
trendingNow11992866

IND vs AUS: सूर्यकुमार ने इन दो खिलाड़ियों को नहीं दिया एक भी मौका, दर्शकों की तरह बीती पूरी सीरीज

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. बतौर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह पहली सीरीज जीत है. इस पूरी सीरीज में दो खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

IND vs AUS: सूर्यकुमार ने इन दो खिलाड़ियों को नहीं दिया एक भी मौका, दर्शकों की तरह बीती पूरी सीरीज

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. बतौर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह पहली सीरीज जीत है. इस पूरी सीरीज में दो खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. खास बात यह है कि ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं, ये दो खिलाड़ी कौन रहे.

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को खेली गई इस सीरीज के किसी भी मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन भारत के लिए 40 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 107 रन और 31 विकेट झटकने में कामयाब रहे. वहीं, शिवम दुबे 18 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके हैं. इस मैचों में वह 152 रन बना सके. वह आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगा चुके हैं. 

आईपीएल में शिवम दुबे का रहा शानदार प्रदर्शन 

शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 418 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. चेन्नई ने 2023 आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां खिताब जीता. इसके साथ ही चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के साथ ही सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई.

आखिरी मैच में जीता भारत

टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया. इस मैच में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 154 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. वहीं, मुकेश कुमार सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Trending news