India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए एक क्रिकेटर को भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका नहीं देकर सेलेक्टर्स ने संभवत: बड़ी चूक कर दी है. टखने की चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
Trending Photos
IND vs SA T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए एक क्रिकेटर को भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका नहीं देकर सेलेक्टर्स ने संभवत: बड़ी चूक कर दी है. टखने की चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को पूरा कर सकते थे.
टी20 सीरीज में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी महसूस होगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका के हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद होते हैं. ऐसे में शिवम दुबे टीम इंडिया में कुछ हद तक हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा कर सकते थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी. शिवम दुबे साउथ अफ्रीका के हालात में भारतीय टीम के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होते, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा
शिवम दुबे भारत के लिए 1 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. शिवम दुबे ने भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 152 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. शिवम दुबे ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 7 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स के दौरान खेला था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की पूरी टी20 सीरीज में शिवम दुबे को बेंच पर बैठना पड़ा था. भारत का ये क्रिकेटर युवराज सिंह जैसा विस्फोटक है, जो बेरहमी से गेंदबाजों पर हमला करता है.
IPL 2023 में बनाए थे 418 रन
IPL 2023 में 30 साल के शिवम दुबे ने 16 मैच में 38 की औसत से 418 रन बनाए थे. इसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. साल 2018 में बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शिवम दुबे ने एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए थे. वहीं, वह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 23 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. शिवम दुबे को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीद था. 30 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे जिस तरह से छक्के लगाते हैं, उससे उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.