आखिर किसके लिए शोएब अख्तर घास तक खाने को तैयार हैं? जानिए पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1724807

आखिर किसके लिए शोएब अख्तर घास तक खाने को तैयार हैं? जानिए पूरी खबर

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट के अलावा अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर अकसर सुखियों में रहना पसंद करते हैं.

शोएब अख्तर (फोटो-IANS)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार फिर से क्रिकेट से बाहर की चीजों पर बात की है और इस बार उन्होंने अपने देश की सेना के बजट को लेकर कहा है. अख्तर का मानना है कि देश की सेना के सालाना बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही सेना प्रमुख से गुजारिश की है कि वो नागरिक के साथ मिलकर काम करें.

  1. शोएब अख्तर ने दिया अजीबोगरीब बयान
  2. पाकिस्तानी सेना के लिए घास खाने को तैयार
  3. 'घास खाउंगा, लेकिन सेना का बजट बढ़ाउंगा'

यह भी पढ़ें- IPL इतिहास: इन 6 महिलाओं से जुड़े विवादों ने हिला दी थी टूर्नामेंट की नींव

अख्तर ने एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर अल्लाह ने मुझे कभी हक दिया तो मैं खुद घास खाऊंगा, लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा. मैं अपने सेना प्रमुख को मेरे साथ बैठने और फैसले लेने के लिए कहूंगा. अगर बजट 20 फीसदी है, तो मैं इसे 60 फीसदी कर दूंगा. अगर हम खुद ही एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो इससे हमारा ही नुकसान है.'

ये पहली बार नहीं है जब अख्तर ने सेना का सम्मान करने की बात कही है. इससे पहले, उन्होंने दावा किया था कि काउंटी क्रिकेट की लाखों रुपयों की करार को ठुकरा दिया था, क्योंकि वह 1999 के कारगिल युद्ध में भारत के खिलाफ लड़ना चाहते थे.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news