ऐश्वर्या राय पर अब्दुल रज्जाक की टिप्पणी से दुखी हो गए शोएब अख्तर, भावुक होकर मांगी माफी
Advertisement
trendingNow11959301

ऐश्वर्या राय पर अब्दुल रज्जाक की टिप्पणी से दुखी हो गए शोएब अख्तर, भावुक होकर मांगी माफी

Abdul Razzak: अब्दुल रज्जाक की टिप्पणी से शोएब अख्तर ना सिर्फ भावुक हो गए बल्कि उन्होंने अब्दुल रज्जाक के बगल बैठे लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे बोलने से रोकना चाहिए. जिस समय रज्जाक ने यह कहा उस समय उनके बगल शाहिद आफरीदी और उमर गुल बैठे हुए थे.

ऐश्वर्या राय पर अब्दुल रज्जाक की टिप्पणी से दुखी हो गए शोएब अख्तर, भावुक होकर मांगी माफी

Aishwarya Rai: पाकिस्तान अपने बुरे प्रदर्शन की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर क्या हुआ, वहां के पूर्व क्रिकेटर पागल हो गए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के बयान से तो कमोबेश यही लगता है. उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड और भारत की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में ऐसी बेहूदी टिप्पणी कर दी जिसकी आलोचना ना सिर्फ भारत में हो रही है बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भी अब्दुल रज्जाक की तीखी आलोचना की है. इतना ही नहीं रज्जाक की टिप्पणी से शोएब भावुक भी हो गए और माफी मांगी है.

...मैं माफी मांगता हूं'
दरअसल, जी न्यूज के खास कार्यक्रम 'क्रिकेट शो' में जब उनके रज्जाक की टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगता हूं. किसी भी औरत के लिए ऐसा कमेंट नहीं करनी चाहिए. वहां जो लोग बैठे थे उन्हें रज्जाक को रोकना चाहिए था. यह बहुत ही निराशाजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि पॉपुलैरिटी हासिल करना अलग बात है, अपनी बातें रखना अलग बात है, लेकिन आपने तो भारत में खेला है, दुनियाभर में खेला है. मेरी रिक्वेस्ट है कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी के भी वास्ते इस तरह का कमेंट नहीं करना चाहिए.

ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जो..
शोएब ने कहा कि भारत बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है, इस बात को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेमस होने का कीड़ा ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप सब कुछ भूल जाएं. इतना ही नहीं उन्होंने अब्दुल रज्जाक पर तीखी टिप्पणियां भी कर दीं और कहा ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जो बर्दाश्त ना हो. वे इस दौरान भावुक भी दिखे. इसका अली शोएब ने पाक के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर्स को भी लपेटे में लिया, जिन्होंने भारत के खिलाफ फर्जी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिसका कोई सेंस ना हो.

रज्जाक ने कहा कि..
बता दें कि पाकिस्तान के एक टीवी शो में अब्दुल रज्जाक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते-साधते बहक गए. उन्होंने कहा कि पीसीबी के इरादे  बारे में बात कर रहा हूं. जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे. मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस लिया और अच्छा प्रदर्शन कर सका. रज्जाक ने कहा कि अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चे के लिए ऐश्वर्या से शादी करूंगा तो...' रज्जाक की यह टिप्पणी इतनी बेहूदी थी कि उस पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

Trending news