Pakistan Top 10 Google Searches 2023: पाकिस्तान में साल 2023 में टॉप-10 गूगल सर्च में एक भारतीय क्रिकेटर का नाम है. खास बात यह है कि बाबर आजम टॉप-10 में शामिल नहीं हैं. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस टॉप-10 लिस्ट में नहीं हैं.
Trending Photos
Most Search in Pakistan 2023: भारत में 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शुभमन गिल ने पाकिस्तान में यह कारनामा कर दिया है. वह पाकिस्तान की टॉप-10 गूगल सर्च लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम तक इस लिस्ट में नहीं हैं, लेकिन शुभमन का नाम है. यहां तक कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस लिस्ट में नहीं हैं.
टॉप-10 में तीन पाकिस्तानी, लेकिन बाबर नहीं
यह साल बाबर के लिए बहुत बुरा रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में विफल रहा और 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान जगह नहीं बना पाया. इसके कारण बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. बाबर आजम को पाकिस्तान में इतना भी सर्च नहीं किया गया कि वह 2023 में टॉप-10 सर्च में आ जाएं. इस लिस्ट में पांच क्रिकेटर्स शामिल हैं, जिनमें तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. हसीबुल्लाह खान (10वें) और युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल्ला शफीक (चौथे) और सऊद शकील (9वें) शामिल हैं.
शुभमन गिल इकलौते भारतीय
शुभमन गिल पाकिस्तान के लिए एक साल में इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में पांचवें क्रिकेटर हैं. स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पाकिस्तान में सातवां सबसे अधिक खोजा जाने वाला ट्रेंडिंग टॉपिक हैं. शुभमन गिल के लिए यह साल बल्ले से भी शानदार रहा है. वह 2023 में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट
शुभमन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. 18 टेस्ट में उनके बल्ले से 966 रन निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन है. इस फॉर्मेट में वह दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. वहीं, वनडे में 44 मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी, 1 डबल सेंचुरी और 13 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. 20 ओवर फॉर्मेट में वह 12 मैच खेले हैं और 304 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 126 रन रहा है.