ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप के बीच दो भारतीय खिलाड़ियों को ICC ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. ये खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज. दरअसल, ICC ने जारी की ताजा ODI रैंकिंग्स में शुभमन गिल को नंबर-1 ODI बल्लेबाज चुना है. वहीं, मोहम्मद सिराज नंबर-1 ODI गेंदबाज बन गए हैं.
Trending Photos
Shubman Gill No.1 ODI Batsman: वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दो भारतीय खिलाड़ियों को ICC ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. ये खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज. ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग्स में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को बड़ा गिफ्ट दे दिया है. पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ शुभमन गिल नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज नंबर-1 ODI गेंदबाज बन गए हैं.
ICC ने जारी की ताजा वनडे रैंकिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) की ओर से जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग्स में शुभमन गिल को नंबर-1 बल्लेबाज चुना गया है. बता दें कि 951 दिनों से बाबर आजम पहले पायदान पर बने हुए थे, लेकिन अब इन्हें पीछे छोड़ते हुए गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के 830 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर आजम के 824 रेटिंग अंक हैं. वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में 770 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 739 रेटिंग अंक हैं और छठे स्थान पर हैं.
— ICC (@ICC) November 8, 2023
गेंदबाजों में सिराज नंबर-1
ODI गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज को नंबर-1 चुना गया है. सिराज के 709 रेटिंग अंक हैं. वहीं, मोहम्मद शमी की टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में एंट्री हुई है. शमी 635 रेटिंग अंकों के साथ 10वें पायदान पर हैं. बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के खेले सिर्फ 4 ही मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है. शमी के अलावा कुलदीप यादव चौथे नंबर पर कायम हैं. राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक पायदान पर फायदा हुआ है.
ODI में नंबर-1 बनने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
शुभमन गिल से पहले मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर भी नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं, विराट कोहली और एमएस धोनी भी ये कमाल दिखा चुके हैं. बता दें कि शुभमन गिल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे तेज(पारियों के मामले में) नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. फिलहाल भारतीय टीम भी ODI में नंबर-1 बनी हुई है.