ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चु्नी है. सौरव गांगुली ने 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा है.
Trending Photos
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस बार खिताब जीतने का बड़ा मौका रहने वाला है. इन सब के बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय चुन ली है.
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपनिंग जिम्मेदारी दी है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है
इन गेंदबाजों को अपनी टीम में दी जगह
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को सौंपी है. इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव संभालेंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जड़ेजा को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है. सौरव गांगुली ने बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल को स्टैंडबाय प्लेयर में रखा है.
सौरव गांगुली की वर्ल्ड कप टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.