सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोराना वायरस पॉजिटिव, दादा हुए होम क्वारंटीन
Advertisement

सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोराना वायरस पॉजिटिव, दादा हुए होम क्वारंटीन

20 जून को बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा था कि उनके कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी खबरे चल रही हैं वो गलत हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं.'

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, CAB अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और CAB सचिव स्नेहाशीष गांगुली (फोटो-ANI)

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने अपने सचिव और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) के कोरोनो वायरस (Coronavirus) बुधवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. स्नेहाशीष का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली और कैब प्रमुख अविषेक डालमिया घर पर ही पृथकवास पर चले गए हैं.इससे पहले 20 जून को कैब सचिव ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी खबरे चल रही हैं वो गलत हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं.'

  1. सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोनो वायरस पॉजिटिव.
  2. Cricket Association of Bengal के सचिव हैं स्नेहाशीष गांगुली.
  3. 20 जून को उन्होंने कोरोना संक्रमण की खबर को अफवाह बताया था.

20 जून को स्नेहाशीष ने अपने अपने बयान में कहा था कि,  'मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और रोजाना दफ्तर जा रहा हूं. मेरी बीमारी के बारे में जो भी खबरें चल रही है, वो बेबुनियाद हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह की झूठी खबरों पर अब विराम लग जाएगा.'

बीते बुधवार को बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ गए है, जिसमें करीब 12 हजार एक्टिव केस हैं. गौरतलब है कि  पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस के 500 से भी ज्यादा जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने CAB से गुजारिश की थी कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बदलने के लिए यहां के 5 ब्लॉक्स के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए. CAB अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन की मदद और समर्थन करना हमारा फर्ज है.

ये भी देखें-

Trending news