T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टूटा फैंस का दिल, क्रिकेट के इस दिग्गज ने अचानक छोड़ी टीम
Advertisement
trendingNow11385097

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टूटा फैंस का दिल, क्रिकेट के इस दिग्गज ने अचानक छोड़ी टीम

क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो रहा है. 16 अक्टूबर से क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही जिम्बाब्वे टीम के एक दिग्गज ने इस्तीफा दे दिया है. इससे टीम को तगड़ा झटका लगा है.

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टूटा फैंस का दिल, क्रिकेट के इस दिग्गज ने अचानक छोड़ी टीम

T20 World Cup 2022 In Australia: क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो रहा है. 16 अक्टूबर से क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही जिम्बाब्वे टीम के एक दिग्गज ने इस्तीफा दे दिया है. इससे टीम को तगड़ा झटका लगा है. टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे टीम का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को आयरलैंड से होगा. 

इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने घोषणा की है कि लांस क्लूजनर ने देश की क्रिकेट शासी निकाय के साथ आपसी समझौते पर पहुंचने के बाद सीनियर टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. क्लूजनर बल्लेबाजी कोच की भूमिका छोड़ रहे हैं, इससे ठीक दस दिन बाद जिम्बाब्वे ने होबार्ट में टूर्नामेंट के पहले दौर के ग्रुप बी में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा. 

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दिया ये बयान 

एक आधिकारिक बयान में क्रिकेट जिम्बाब्वे ने कहा कि लांस क्लूजनर के अनुसार निर्णय दुनिया भर में पेशेवर जुड़ाव को आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा का अनुसरण करने के लिए लिया गया, जो राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रमों के लिए उनकी पूर्णकालिक उपलब्धता को प्रभावित करेगा. 

मार्च में बने थे बल्लेबाजी कोच 

लांस क्लूजनर इस साल मार्च में जिम्बाब्वे सीनियर टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए थे, क्योंकि उन्होंने पहले 2016 और 2018 के बीच इसी पद पर काम किया था. पिछले महीने उन्हें अबु धाबी टी10 लीग में मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी के नए कोच के रूप में नामित किया गया था. 

उन्होंने कहा, 'हम लांस के आभारी हैं कि उन्होंने काफी योगदान दिया है, जिसमें हमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना शामिल है, जो कुछ दिनों में आस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है.'

17 अक्टूबर को खेलेगा पहला मैच 

17 अक्टूबर को आयरलैंड का सामना करने के बाद जिम्बाब्वे टी20 व कप के पहले दौर में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (19 अक्टूबर) और स्कॉटलैंड (21 अक्टूबर) के खिलाफ ग्रुप बी मैच खेलेगा. टूर्नामेंट से पहले जिम्बाब्वे का सामना 2022 एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया से क्रमश: 10 और 13 अक्टूबर को मेलबर्न में अभ्यास मैचों में होगा. क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली टीम ने इस साल के टी20 विश्व कप में जुलाई में घर में बिना हारे क्वालीफाई किया था. 

(इनपुट: आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news