दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच जीत कर किया क्लीन स्वीप, लो स्कोरिंग रही सीरीज
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच जीत कर किया क्लीन स्वीप, लो स्कोरिंग रही सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में सभी मैच जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे ने तीनों वनडे में एकतरफा जीत हासिल की. (फोटो: Reuters)

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चार विकेट से जीत हासिल की और तीन वनडे मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर अपने नाम किया. बोलैंड पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (69) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 49.3 ओवरों में 228 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

  1. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में 120 रनों की जीत हासिल की
  2. पहले मैच में भी 5 विकेट से जीत हासिल की थी मेजबान टीम ने
  3. तीसरा मैच भी 4 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

जिम्बाब्वे के लिए विलियम्स के अलावा, ब्रेंडन टेलर (40), डोनाल्ड टिरिपानो (29) और हेमिल्टन मासाकाद्जा (28) ने भी अहम योगदान दिया. टेलर इस दौरन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरा करने वाले अपने देश के तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले यह कारनामा एंडी और ग्रांट फ्लावर ही कर सके हैं. कगीसो रबाडा और डेल स्टेन ने तीन-तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, इमरान ताहिर और एंडिले फेलुख्वायो को दो-दो सफलता मिली. 

हैंड्रिक्स-क्लासेन की फिफ्टी ने दिलाई मेजबान को जीत
 लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स (66) और हेनरिक क्लासेन (59) की अर्द्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, एडेन मार्कराम ने 42 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 45.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर जिम्बाब्वे को चार विकेट से मात दी और सीरीज अपने नाम कर ली. टिरिपानो ने इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक दो विकेट लिए. इसके अलावा, केल जार्विस, टेंडाई चतारा, ब्रेंडन और विलियम्स को एक-एक सफलता मिली. क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं इमरान प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

जिम्बाब्वे को पहले दो मैचों में 117 और 78 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. दोनों टीम अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी जो मंगलवार से शुरू होगी. 

दूसरे वनडे में इमरान ताहिर हैट्रिक ने किया कमाल
 मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 120 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में निचले क्रम में डेल स्टेन के उपयोगी 60 रन के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24/6) की शानदार हैट्रिक की खास भूमिका रही.  दक्षिण अफ्रीका ने ब्लूमफोनटेन के मैंगांग ओवर मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 198 रन का स्कोर बनाया. 

दक्षिण अफ्रीका से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ताहिर की फिरकी में फंसकर 24 ओवर में 78 रन पर ढेर हो गई. ताहिर ने लगातार तीन गेंदों पर ब्रेंडन टेलर (10), सीन विलियम्स (9) और पीटर मूर (5) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने 24 रन देकर छह विकेट चटकाए. उनके अलावा डेल स्टेन ने दो विकेट हासिल किए. स्टेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. 

पहले वनडे में छाए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज
मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 34.1 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया. जिम्बाब्वे का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है. 

जिम्बाब्वे से मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 58 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 44 रन की पारी खेलकर 26.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते मेजबान टीम को जीत दिला दी. जिम्बाब्वे के लिए टेंडई चेटारा और वेलिंग्टन मसकादजा ने दो जबकि ब्रैंडन मवुता ने एक सफलता हासिल की. 

Trending news