Match Fixing: पिछले साल खेले गए 13 मैचों में हुई थी फिक्सिंग! इस रिपोर्ट ने मचा दिया क्रिकेट जगत में तहलका
topStories1hindi1625586

Match Fixing: पिछले साल खेले गए 13 मैचों में हुई थी फिक्सिंग! इस रिपोर्ट ने मचा दिया क्रिकेट जगत में तहलका

Match Fixing in International Cricket: क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिक्सिंग का भूत अब भी जिंदा है? हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 ऐसे थे, जिनके नतीजे पहले से ही फिक्स थे. 

Match Fixing: पिछले साल खेले गए 13 मैचों में हुई थी फिक्सिंग! इस रिपोर्ट ने मचा दिया क्रिकेट जगत में तहलका

Sportradar Integrity Services Report on Match Fixing: क्रिकेट का खुमार अब गिने-चुने 9 देशों से आगे बढ़कर दुनियाभर में फैल रहा है. इसे लोकप्रिय बनाने के लिए ICC और दूसरी क्रिकेट असोसिएशंस भी लगातार प्रयास कर रही हैं. हालांकि इस खेल की पॉपुलरिटी बढ़ने के साथ ही कई दाग भी इस पर लगते जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में दुनियाभर में खेले गए इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों (International Cricket) में से 13 ऐसे थे, जो संदेह के दायरे में आए. यानी कि उन मैचों में फिक्सिंग हुई. यह रिपोर्ट ‘स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ ने जारी की है. 


लाइव टीवी

Trending news