Spot Fixing: वर्ल्ड कप खेलने वाला पाकिस्तान का ये क्रिकेटर फंसा, PCB ने दी ऐसी सजा
Advertisement
trendingNow11007248

Spot Fixing: वर्ल्ड कप खेलने वाला पाकिस्तान का ये क्रिकेटर फंसा, PCB ने दी ऐसी सजा

नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप (National T20 Championship)  के क्रिकेटर जीशान मलिक (Zeeshan Malik) से ‘स्पॉट फिक्सिंग’ (Spot Fixing) की पेशकश की गई थी, जिसकी खबर उन्होंने बोर्ड को नहीं दी.

जीशान मलिक (फोटो-Twitter)

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 (U-19 World Cup 2016) में खेलने वाला बल्लेबाज जीशान मलिक (Zeeshan Malik) को गुरूवार को पीसीबी (PCB) ने अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया क्योंकि उन्होंने हाल में खत्म हुई नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप (National T20 Championship) के दौरान की गई ‘स्पॉट फिक्सिंग’ (Spot Fixing) की पेशकश की जानकारी बोर्ड को नहीं दी थी.

  1. फिक्सिंग की पेशकश का मामला
  2. जीशान मलिक ने नहीं दी जानकारी
  3. क्रिकेटर जीशान मलिक हुए सस्पेंड

कब तक सस्पेंड रहेंगे जीशान?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने उत्तरी क्रिकेट संघ (Northern Cricket Association) के खिलाड़ी जीशान मलिक (Zeeshan Malik) को एंटी करप्शन यूनिट (Anti-Corruption Unit) के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत सस्पेंड किया जिसका मतलब है कि वो जांच पूरी होने तक किसी भी क्रिकेट से जुड़ी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: CSK और KKR में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन? हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी

फिलहाल मामले की जांच जारी

पीसीबी (PCB) के एक सूत्र ने पुष्टि की कि भ्रष्टाचार रोधी इकाई जीशान मलिक (Zeeshan Malik) को चैम्पियनशिप के मैचों के दौरान ‘स्पॉट फिक्स’ के लिए पेशकश की घटना की जांच कर रही है क्योंकि इसे तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को नहीं बताया गया था. गौरतलब है कि नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप (National T20 Championship) बीते बुधवार को लाहौर (Lahore) में खत्म हुई थी.

 

Trending news