Asia Cup 2022: 'मुझे मरा हुआ तक बता दिया...', आलोचकों पर बुरी तरह से बरस पड़े स्टार Ravindra Jadeja
Advertisement
trendingNow11327911

Asia Cup 2022: 'मुझे मरा हुआ तक बता दिया...', आलोचकों पर बुरी तरह से बरस पड़े स्टार Ravindra Jadeja

Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उनकी वजह से ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई. अब इसके बाद उन्होंने बड़ा अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Twitter

Asia Cup 2022: भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का खेल दिखाया. जडेजा को कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, जिस पर वह बिल्कुल खरे उतरे. अब उन्होंने अपने खिलाफ होने वाली अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह इस चुनौती के लिए ‘मानसिक रूप से तैयार’ थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन बनाए और उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ एक बड़ी साझेदारी निभाई, जिसकी वजह से भारत को जीत मिल सकी. रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं जब भी क्रीज पर उतरता हूं तो बस स्थिति के अनुसार खेलता हूं. टी20 में आपके पास सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है. आपको बस मैदान पर उतरकर खुद को जाहिर करना होता है. मुझे बस बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने होते हैं और जरूरत पड़ने पर विकेट दिलाने होते हैं.’

नंबर चार के बने बड़े दावेदार 

रवींद्र जडेजा ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की पांच विकेट की जीत के बारे में कहा, ‘मैं शीर्ष सात में लेफ्ट हैंड का अकेला बल्लेबाज था. कभी-कभी जब बाएं हाथ के स्पिनर और लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए जोखिम लेना आसान होता है.’

अफवाहों से इस तरह निपटते हैं Jadeja

यह पूछे जाने पर कि वह इस तरह की अफवाहों से कैसे निपटते हैं. जडेजा ने कहा, ‘बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं! इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती.’ जडेजा मई में 61 साल के सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र जडेजा के निधन की खबर का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं सोचता. मुझे बस मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना है. मैं कड़ी मेहनत करता हूं और अपनी कमजोरियों में सुधार करता हूं, जो वास्तविक मैच स्थितियों में मदद करता है. मैं बस इतना ही करता हूं, प्रतिदिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग.’

सुपर-4 में जाने पर हैं निगाहें 

क्वालीफायर हांगकांग के खिलाफ बुधवार को होने वाले ग्रुप मैच के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने कहा, ‘हम सकारात्मक सोच के साथ हांगकांग के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैच के दिन टी20 में कुछ भी हो सकता है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और सकारात्मक होकर खेलेंगे.’

(इनपुट: भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news