72वें स्ट्रांजा मेमोरियल (Strandja Memorial) मुक्केबाजी टूर्नामेंट में दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने फाइनल्स में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव (Shakhobidin Zoirov) को हराकर ये कमाल किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (Deepak Kumar) (52 किग्रा) ने शुक्रवार को ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव (Shakhobidin Zoirov) को हराकर उलटफेर करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल (Strandja Memorial) मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश किया.
दीपक (Deepak Kumar) ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था.
A huge win for Boxer #DeepaKumar who beat 2016 Olympic and 2019 World champion Shakhobidin Zoirov by split decision in the men’s 52 kg semifinal at the #StrandjaMemorial event in Bulgaria. Deepak is a #TOPSAthlete (Development). #Boxing @BFI_official pic.twitter.com/tqJJQRAdBV
— SAIMedia (@Media_SAI) February 26, 2021
जोइरोव एशियाई खेलों और चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भी हैं.
दीपक (Deepak Kumar) ने गुरूवार को बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी.
पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई.
महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई. वहीं पुरूष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो) भी हारकर बाहर हो गए.
Sourav Ganguly के ऐसे 4 फैसले, जिसके बदल दी टीम इंडिया की किस्मत
दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5-0 से हराया. कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई. मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी.
वहीं नवीन बूरा (69 किलो) क्वार्टरफाइनल में ब्राजील के इरावियो एडसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये, जहां उनका सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बोबो-उस्मोन बातुरोव से होगा.
भारत ने इस टूर्नामेंट के पिछले चरण में तीन पदक (एक रजत और दो कांस्य पदक) जीते थे.